नर्मदापुरम / जिले में हो रहे आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए आज नर्मदापुरम विधायक डॉ. सीता शरण शर्मा ने सर्किट हाउस में एक प्रेस वार्ता में कहा कि जिले में अवैध शराब विक्रय के खिलाफ पूर्व में भी में पुलिस अधीक्षक से मिल चुका हूं लेकिन फिर भी अंकुश नहीं लग पा रहा है। अभी हाल में ही मीनाक्षी चौक पर हुए माँ बेटी के मर्डर और ग्राम बंडुआँ में हुए हत्याकांड को लेकर आक्रोशित है, कहा कि जिले में ला इन ऑर्डर की वजह से जिले में अपराध बढ़ने जा रहे हैं, अगर यही स्थिति रही तो मैं धरना भी दूंगा। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण भी बढ़ रहा है जिसकी वजह से यह अपराध भी बढ़ रहे हैं। आज पुनः मैं पुलिस अधीक्षक और पुलिस महानिरीक्षक से जिले में कानून व्यवस्था को सुधारने के लिए स्वयं मिला हूं। बंडुआ एवं पीली खंती में जो हत्याएं हुई हैं उनके आरोप अवैध शराब बेचने वालों पर है, यह सब जानकारी पुलिस प्रशासन को है किंतु सक्षम कार्रवाई नहीं हो सकी मैंने भी इस विषय में भी अवगत कराया था । अभिलंब कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु सख़्ती से प्रसासनिक कार्रवाई हो तो आम जनता निर्भय होकर रह सके। इस अवसर पर पियूष शर्मा, जनपद अध्यक्ष भूपेंद्र चौकसे, नगर पालिका उपाध्यक्ष अभय वर्मा, विधायक प्रतिनिधि महेंद्र यादव, लोकेश तिवारी अमित माहला, अर्पित मालवीय उपस्थित रहे।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722