प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/जिला अधिवक्ता संघ के सदस्य हेमंत कुमार श्रीवास्तव अधिवक्ता एवं परिवार के सदस्यों के विरुद्ध के जो द्वेषपूर्वक झूठे प्रकरण दर्ज किए जा रहे हैं। उसके संबंध में जिला अधिवक्ता संघ के प्रतिनिधित्व मंडल ने पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरन सिंह से मिलकर एक आवेदन दिया इस अवसर पर सचिव मनोज कुमार जराठे, सहसचिव सुरेंद्र सिंह राजपूत, ग्रंथपाल श्रीप्रकाश दुबे, कार्यकारिणी सदस्य सी के कुरापा, रितेश विश्वकर्मा, श्रीमती क्षमा चौहान, अवनीश दीवान, दिलीप श्रीवास्तव, अमित गुबरेले, दिलीप तिवारी, अखिलेश बामलिया उपस्थित रहे। पत्र में उल्लेख किया, कि सही तथ्यों के प्रकाश आने के उपरांत ही प्रथम सूचना दर्ज की जावे। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक द्वारा आश्वासन दिया गया कि आवेदन पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जावेगी।