नर्मदापुरम / आज दिनांक 02/05/25 को आंगनबाड़ी केंद्र क्र. 25.10 कंचन नगर रसूलिया में आंगनबाड़ी केंद्र पर लाडली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत लाडली लक्ष्मी दिवस को उत्सव पूर्वक मनाया गया। इस कार्यक्रम में सभी लाडली बालिकाओं तथा उनके माता-पिता को आमंत्रित कर बुलाया गया। सेक्टर पर्यवेक्षक श्रीमती चंद्रकिरण डोले एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सेवंती वर्मा द्वारा सभी लाडली बालिका का स्वागत कर कन्या पूजन किया गया एवं उनके लाडली लक्ष्मी योजना के प्रमाण पत्र पर्यवेक्षक द्वारा वितरण किए गए। लाडली बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक गतिविधियां आंगनबाड़ी केंद्र पर आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में पर्यवेक्षक श्रीमती चंद्रकरण डोले एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सेवंती वर्मा, जनप्रतिनिधि श्रीमती रीना मालवीय, भावना मालवीय, लाडली बालिका उनके माता-पिता एवं वार्ड की अन्य महिलाऐ उपस्थित रही।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722