नर्मदापुरम / स्प्रिंगडेल्स स्कूल की छात्रा कुमारी दिव्या दिवोलिया ने सीबीएससी दसवीं कक्षा में 91% प्रतिशत अंक प्राप्त किये। दिव्या के पिता विक्रम दिवोलिया एवं माँ अर्पिता दिवोलिया है। दिव्या ने 91% अंक लाने पर अपने शिक्षकों और माता-पिता को इसका श्रेय दिया जिनकी प्रेरणा से मैंने यह मुकाम हासिल किया। उनको सभी साथियों ने शुभकामनाएं प्रेषित की।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722