नर्मदापुरम / दिनांक 17/05/2025 को जिला चिकित्सालय नर्मदापुरम से मृतिका शिवानी यादव पति अरविंद यादव उम्र 23 साल निवासी हाल प्रदीप यादव के किराया का मकान आनंद नगर नर्मदापुरम स्थायी पता ग्राम धुरमाड़ा थाना डोलरिया का मर्ग मेमो थाना कोतवाली नर्मदापुरम पर प्राप्त हुआ। जिस पर से थाना कोतवाली नर्मदापुरम पर मर्ग क्र. 26/25 धारा 194 बीएनएसएस का कायम कर जांच में लिया गया। उक्त मर्ग जांच मे आये तथ्यो, घटनास्थल के निरीक्षण, साक्षीगणो के कथनो, पीएम रिपोर्ट परिस्थितिजन्य एवं संकलित साक्ष्यों के आधार पर पाया गया कि मृतिका शिवानी यादव की दिनांक 16-17/05/2025 की रात्रि में अज्ञात आरोपी व्दारा मृतिका के निवास स्थान प्रदीप यादव के किराया का मकान आनंद नगर नर्मदापुरम मे धारधार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गई है। जो उक्त मर्ग जांच के आधार पर थाना कोतवाली नर्मदापुरम पर अपराध क्र. 380/25 धारा 103,332 (बी) BNS का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक डॉ. गुस्करन सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्र के निर्देशन में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) नर्मदापुरम पराग सैनी व्दारा तत्काल थाना कोतवाली नर्मदापुरम की एक टीम गठित कर उक्त हत्या के प्रकरण के आरोपी की पतारसी हेतु लगाया गया। थाना कोतवाली नर्मदापुरम पुलिस टीम व्दारा मर्ग जांच एवं अपराध विवेचना के दौरान प्राप्त साक्ष्यो एवं अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर मृतिका के मौसेरे देवर राकेश पिता रमेशचंद यादव उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम पाटनी थाना माखननगर जिला नर्मदापुरम हाल प्रदीप यादव का किराया का मकान नर्मदा विहार कालोनी आनंद नगर नर्मदापुरम को गिरफ्तार किया गया। आरोपी राकेश यादव के मृतिका से संबंध होने से मृतिका द्वारा आरोपी की पुलिस में रिपोर्ट की धमकी देकर ब्लैकमेल कर पैसे माँगने के कारण मृतिका की हत्या करना बताया है। आरोपी राकेश यादव के बताये अनुसार अपराध में प्रयुक्त हथियार रेडियम कटर, मोबाईल मृतिका के गंगलसूत्र का पेंडिल, पायल व अन्य वस्तुओ को जप्त किया गया। उक्त कार्यवाही में
निरीक्षक सौरभ पांडे, उनि विशाल नागवे, उनि शरद बर्डे, अनुज बघेल, उनि दीपिका लोखण्डे, सउनि सुखनंदन नरें, राउनि सुशील कुशवाह, प्र. आर. विशाल, प्र. आर. वीरेन्द्र श्रीवास्तव, प्र. आर. अरुण दुबे, प्र. आर. अनुप रघुवंशी, आर. राजकुमार झपाटे, कपिल विश्वकर्मा, विनोद, संदीप जोशी, आशीष, रामकिशोर, वैभव श्रीवास्तव, आर. पंकज यादव, आर. अभिषेक नरवरिया साइबर शाखा, महिला आर. योगिता चौहान सीसीटीवी कंट्रोल रूम, राहुल दुबे सीसीटीवी कंट्रोल रूम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722