नर्मदापुरम / भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सुरेश पचौरी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को साइप्रस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान “Grand Cross of the Order of Makarios III” से सम्मानित किया जाना गौरव की बात बताया। श्री पचौरी ने कहा प्रत्येक भारतवासी के लिए इस पर गर्व है। यह सम्मान न केवल प्रधानमंत्री के अद्वितीय विलक्षण नेतृत्व, सशक्त विदेश नीति, निर्णायक क्षमता और दूरदर्शिता की अंतरराष्ट्रीय स्वीकृति है, बल्कि यह भारत की वैश्विक प्रतिष्ठा, बढ़ती भूमिका और आत्मनिर्भरता के प्रति विश्व समुदाय का विश्वास भी है।यह भारत की विश्व में निरंतर बढ़ती प्रतिष्ठा की पुष्टि है ।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722