टीकमगढ़ । मध्य प्रदेश संविदा एवं ठेका श्रमिक कर्मचारी संघ इंटक द्वारा एल के दुबे प्रदेश अध्यक्ष के मार्गदर्शन में जिला शाखा अध्यक्ष राजेश कुमार रजक के नेतृत्व में ऊर्जा मंत्री के नाम 17 जून 2025 मंगलवार को जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा जो संयुक्त कलेक्टर शैलेंद्र सिंह को दिया गया ज्ञापन में जिन मांगों का संगठन द्वारा उल्लेख किया गया है उनमें- 01 अप्रैल 2024 से आउटसोर्स श्रमिकों का एरियर्स की राशि का श्रम आयुक्त द्वारा आदेश होने के बावजूद भी आज दिनांक तक एरियर्स की राशि का शीघ्र भुगतान कराने की मांग रखी।,संविदा कर्मचारियों को मध्य प्रदेश ऊर्जा विभाग की अन्य उत्तरवर्ती कंपनियों में नियमित नियुक्ति होने पर हॉटलाइन अनुबंध संबंधी शर्तों को सिथिल करने हेतु मांग रखी।, जिला व्रत के अंतर्गत समस्त आउटसोर्स कर्मचारी को मेसर्स डी.जी. नकरानी गुजरात कंपनी द्वारा समय पर वेतन नहीं दी जा रही है जैसे कि मार्च 2025 की वेतन 16 अप्रैल को प्राप्त हुई, माह अप्रैल 2025 की वेतन का भुगतान 16 मई से 20 मई 2025 तक प्राप्त हुई, माह मई 2025 की वेतन 16 जून 2025 को प्राप्त हुई जबकि टेंडर की शर्तों अनुसार प्रत्येक माह की 07 तारीख के पूर्व वेतन भुगतान करने हेतु निर्देशित किया गया है जो की आवश्यक कार्यवाही कर समय पर वेतन भुगतान कराने हेतु मांग रखी।, जिला व्रत के अंतर्गत समस्त आउटसोर्स कर्मचारी को साप्ताहिक अवकाश दिलाने हेतु मांग की अन्यथा ना देने की स्थिति में अवकाश के दिन कार्य करने पर अतिरिक्त वेतन दिलाने की मांग की।,समस्त नियमित संविदा आउटसोर्स लाइन कर्मचारियों को सुरक्षा उपकरण उपलब्ध नहीं कराई जा रहे हैं जो की शीघ्र उपलब्ध कराए जाने हेतु मांग रखी गई ज्ञापन देने के लिए संगठन के सदस्य एवं समस्त कर्मचारी उपस्थित हुए। प्रेस को यह तमाम जानकारी राजेश कुमार रजक ने व्हाट्सएप के माध्यम से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है।