इटारसी / आज दिनांक 19/06/2025 दिन गुरुवार को बूढ़ी माता उपकेंद्र से संचालित 11केवी नाला मोहल्ला फीडर की विद्युत सप्लाई प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक प्री मानसून मेंटेनेंस का कार्य हेतु बंद रहेंगे।
*प्रभावित क्षेत्र*
नाला मोहल्ला, फकीर मोहल्ला।
नोट: इटारसी शहर में विद्युत शिकायत के निराकरण हेतु 1912 नंबर 24 घंटे उपलब्ध है एवं नंबर पर कॉल करना आवश्यक है । अतः 24 घंटे में किसी भी समय आपके घर की विद्युत सप्लाई समस्या हो तो तुरंत घर बैठे 1912 नंबर पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराए एवं समय पर निराकरण पाए। उक्त जानकारी विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड इटारसी द्वारा दी गई।