नर्मदापुरम / अखिल भारतीय ग्वाल महासभा ग्वाल समाज कल्याण सभा की पुरुष-महिला युवा प्रकोष्ठ की संयुक्त महत्वपूर्ण बैठक समाज की काली मंदिर धर्मशाला में सम्पन्न हुई। बैठक में महासभा के राष्ट्रीय संयोजक आर.के. हांस, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामभरोसे महाते, मातृशक्ति नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती नीतू यादव, महिला प्रकोष्ठ प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती रजनी सफा विशेष रूप से उपस्थित रहीं। सर्व प्रथम अतिथियों सहित बैठक में उपस्थित समस्त समाज जनों मातृशक्ति युवाओ के द्वारा समाज के आराध्य देव भगवान श्रीकृष्ण एवं राधा रानी की पूजा अर्चना कर भगवान के नाम का जोरदार जयघोषों के साथ जयकारे लगाए गए। तदुपरांत बैठक के निर्धारित एजेंडा सामाजिक सरोकार विषयों सहित सामूहिक विवाह सम्मेलन कक्षा 10 वीं -12 वीं उत्तीर्ण मेधावी छात्र-छात्राओं का प्रतिभा सम्मान समाज के वरिष्ठ जनों का सम्मान सहित बुंदेलखंड राम राजा सरकार ओरछा में होने जा रहे सामाजिक अधिवेशन पर चर्चा कर आगामी माह में समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं के सम्मान समारोह आयोजन पर आम सहमति बनाई गई। साथ ही महासभा प्रदेशाध्यक्ष नंदकिशोर यादव (रियार) युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष मांगीलाल मसानिया द्वारा बहुप्रतीक्षित अपनी नवीन कार्यकारिणी पदाधिकारियों के नामों की घोषणा की गई। बैठक में समाज के वरिष्ठ जगदीश ररहा, आत्माराम यादव, दीपक कछवाय फौजी बुदनी, पार्षद नरेंद्र पटेल ने अपने विचार रखे। बैठक में वरिष्ठ आर.पी. थंम्मार, रमेशचंद्र बानिए, संतोष कछवाय, लक्ष्मीनारायण सफा बुदनी, भानु प्रताप यादव (फौजी) धनराज यादव, शंकर सफा, युवा रोहित यादव, मनोज निगोटे, सौरव यादव, राजेन्द्र यादव, राजा ररहा, विकास मोरिया, लालू मसानिया, गौरव पडरिया सहित मातृशक्ति श्रीमति गंगा रियार, श्रीमति सावित्री हिन्नवार, श्रीमति सुचित्रा ररहा, पार्षद श्रीमति रेखा कछवाय, श्रीमति सावित्री रौतेले सहित अन्य समाज जन मातृशक्ति युवा विशेष रूप उपस्थित रहे। बैठक का संचालन ललित मोहन कछवाय ने एवं आभार भूपेंद्र मोरिया के द्वारा किया गया।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722