नर्मदापुरम / शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय, नर्मदापुरम में पांच तकनीकी पाठयक्रमों की रिक्त सीटों पर प्रवेश हेतु एक विशेष जागरूकता अभियान के अतंर्गत प्रवेश मेले का आयोजन कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के निर्देशानुसार किया जा रहा है । तकनीक की ओर बढे पॉलीटेक्निक चले अभियान के अतंर्गत कक्षा 10वी एवं 12 वी उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के लिये 24 जून 2025 को शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय नर्मदापुरम, 25 जून को शासकीय कुसुम महाविद्यालय, सिवनी मालवा तथा 26 जून 2025 को शासकीय पी.जी. महाविद्यालय, पिपरिया मे प्रात: 11 बजे से सायं 04 बजे तक प्रवेश मेला आयोजित किया जायेगा । प्राप्त जानकारी के अनुसार छात्र-छात्राओं को प्रवेश मेला स्थल तक आवागमन की सुविधा के लिये जिला शिक्षा अधिकारी एवं सहायक आयुक्त, आदिम जाति कल्याण विकास विभाग द्वारा उनके क्षेत्राधिकार में आने वाले प्राचार्यों को निर्देश जारी किये गये है, कि छात्र-छात्राओ को निर्धारित तिथियों में प्रवेश मेले स्थल तक सुगमता से पहुंचाये । प्रवेश मेले के माध्यम से ऐसे विद्यार्थियों को लाभ प्राप्त् होगा, जो तकनीकी पाठयक्रमों मे प्रवेश लेने के इच्छुक है और अभी तक प्रवेश नही ले पाये है । प्रवेश के इच्छु्क अभ्यार्थी उक्त तिथियों मे प्रवेश मेले में पहुंचकर प्रवेश प्रक्रिया मे भाग ले सकते है ।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722