इटारसी / खाटू श्याम रसोई शहरी आजीविका केंद्र में ‘विद्या दान बैंक’ नामक एक नेक पहल 28 जून से शुरू कर रहे हैं। संस्था का लक्ष्य इटारसी के उन गरीब और ज़रूरतमंद बच्चों को शिक्षा से जोड़ना है, जिनके लिए पुरानी किताबें और स्टेशनरी खरीदना मुश्किल होता है। कोई भी बच्चा किताबों की कमी के कारण अपनी पढ़ाई से वंचित न रहे।
*आमजन कैसे सहयोग कर सकते हैं?*
आमजन अपने घर में रखी पुरानी, अच्छी स्थिति वाली किताबें और स्टेशनरी दान करके आप अनगिनत बच्चों के भविष्य को रोशन कर सकते हैं। संस्था को निम्नलिखित सामग्री की ज़रूरत है:
* पाठ्यपुस्तकें: कक्षा 1 से 12 तक (सभी विषयों की)
* कॉपियाँ: ऐसी कॉपियाँ जिनमें काफ़ी खाली पन्ने बचे हों या बिल्कुल नई हों।
* स्टेशनरी: पेंसिल, पेन, इरेज़र, शार्पनर, स्केल, कलर पेंसिल आदि (जो अच्छी स्थिति में हों)।
* कहानी की किताबें: बच्चों में पढ़ने की आदत विकसित करने के लिए।
आमजन अपनी दान सामग्री संस्था के मुख्य संग्रह केंद्र पर जमा करा सकते हैं:
*खाटू श्याम रसोई*
शहरी आजीविका केंद्र, इटारसी
(पुलिस स्टेशन के पास, इटारसी,
‘विद्या दान बैंक’ पूरी तरह से आप सबके सहयोग से चलाया जा रहा है। एक छोटे से दान से किसी बच्चे का पूरा भविष्य बदल सकता है। आइए, मिलकर शिक्षा की इस ज्योति को फैलाएं…
धन्यवाद!
‘विद्या दान बैंक’ टीम, इटारसी
मनीष ठाकुर….
9425683200
शालिनी यादव….
90741 25880
नितिन वर्मा…..
9993416859…