नर्मदापुरम / शासकीय गृहविज्ञान स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेविका कु. प्रेरणा पाल एम ए प्रथम वर्ष का चयन राष्ट्रीय सेवा योजना में निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल द्वारा राष्ट्रीय एकता शिविर जो दिनांक 27 जून से 03 जुलाई 2025 तक सद्गुरुधाम बरूमल, धरमपुर, बलसाड़, गुजरात में किया जा रहा है। जिसमें मध्यप्रदेश के दल के रूप में बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के संगठन व्यवस्था में सहभागिता करेंगी। साथ ही प्रेरणा ने पूर्व में राज्य स्तरीय नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर में भी अपनी सहभागिता दी है। उक्त शिविर में सहभागिता हेतु महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. श्रीमती कामिनी जैन एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ. हर्षा चचाने, डॉ. रागिनी सिकरवार एवं नर्मदापुरम जिले के जिला संगठक डॉ. दिग्विजय सिंह खत्री एवं राष्ट्रीय सेवा योजना की वरिष्ठ स्वयंसेविका पूजा गोस्वामी एवं समस्त महाविद्यालय परिवार द्वारा शुभकामनाएं दी।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722