टीकमगढ़। जिले जमें सामाजिक न्याय सेल अंतर्गत संचालित योजनाओं की 10 संस्थान के सामाजिक अंकेक्षण कार्य उपरांत प्राप्त मुद्दो पर निराकरण हेतु संपरिक्षा समीती भोपाल कार्यालय से प्राप्त निर्देशों के अनुसार जिला स्तर पर न्याय सभा का आयोजन किया गया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नवीत कुमार धुर्वे की अध्यक्षता में पेनल के सभी सदस्यों की उपस्थिति में जिला पंचायत सभागार में न्याय सभा का आयोजन किया गया। न्याय सभा में जिला प्री-पोस्ट मेट्रिक स्कालरशिप हाईस्कूल प्राचार्य और पीएम अजय अंतर्गत आदर्श ग्रामों के सरपंच सचिव उपस्थित रहे। जिला समन्वयक सामाजिक अंकेक्षण जिला पंचायत द्वारा पेनल सदस्यों के समक्ष सामाजिक अंकेक्षण रिपोर्ट, ग्राम सभा कारयवाही विवरण एवं मुद्दों को बिंदुबार प्रस्तुत किया गया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धुर्वे द्वारा जिला संयोजक जनजातीय कार्य विभाग को 15 दिवस में मुद्दो का नियमानुसार निराकरण कर पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया।