नर्मदापुरम / 13 मध्य प्रदेश बटालियन से संबंध समेरिटंस सीनियर सेकेंडरी स्कूल के होनहार छात्र एनसीसी केडिट्स वत्सल पांडे ने राष्ट्रीय ट्रैकिंग कैंप अमरकंटक में भोपाल ग्रुप का जूनियर डिविजन का प्रतिनिधित्व किया। वत्सल अधिवक्ता तरुण पांडे के सुपुत्र है। वत्सल ने कैंप में खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर सेकंड अफसर विजय प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि ट्रैकिंग कैंप के माध्यम से केडिट्स को विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण और साहसिक गतिविधियों का अनुभव मिलता है, जिससे उनकी शारीरिक और मानसिक क्षमताएं मजबूत होती हैं। इस बर्ष हमारी संस्था के तीन एनसीसी केडिट्स का राष्ट्रीय स्तर के ट्रैकिंग कैंप के लिए सिलेक्शन जिनमें केशव श्रीवास्तव, निहाल अहिरवार और वत्सल पांडे रहे। केडिट्स की इस उपलब्धि पर डायरेक्टर डॉ. आशुतोष कुमार शर्मा, प्राचार्य प्रेरणा रावत, सूबेदार रामवतार, एनसीसी मैनेजर प्रदीप कुमार यादव, कॉर्डिनेटर आर. के. सिंह, उप प्राचार्य राजेंद्र रघुवंशी, स्नेहा उपाध्याय ने खुशी जाहिर कर बधाई दी।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722