टीकमगढ़ । पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा थाना मोहनगढ़ में साइबर हेल्प डेस्क का विधिवत उद्घाटन फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर थाना स्टाफ, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधिगण, समाजसेवी, पत्रकार बंधु एवं बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित रहे। पुलिस अधीक्षक ने इस अवसर पर उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए बताया कि वर्तमान समय में साइबर अपराधों में हो रही निरंतर वृद्धि को दृष्टिगत रखते हुए, पीड़ितों को गोल्डन ऑवर्स के भीतर शीघ्र एवं प्रभावी सहायता उपलब्ध कराने हेतु यह साइबर हेल्प डेस्क स्थापित की गई है। उन्होंने बताया कि इस हेल्प डेस्क के माध्यम से निम्नलिखित प्रकार की शिकायतों पर प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही की जाएगी जिनमे
ऑनलाइन वित्तीय धोखाधड़ी,सोशल मीडिया से संबंधित अपराध,मोबाइल गुमशुदगी अथवा चोरी,अन्य तकनीकी धोखाधड़ी की घटनाएं आदि। हेल्प डेस्क पर एक प्रशिक्षित पुलिसकर्मी को विशेष रूप से नियुक्त किया गया है, जो थाना परिसर में उपस्थित होकर साइबर अपराध पीड़ितों की शिकायतों को गंभीरता से लेकर, समयबद्ध व प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करेगा। पुलिस अधीक्षक ने यह भी अवगत कराया कि यह पहल जिले के सभी थानों में चरणबद्ध रूप से लागू की जा रही है, जिससे साइबर अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके तथा आमजन में सुरक्षा की भावना और सशक्त हो। कार्यक्रम के अंत में उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि किसी भी प्रकार की साइबर धोखाधड़ी की स्थिति में विलंब न करते हुए तत्काल 1930 पर शिकायत दर्ज कराएं या नजदीकी थाना अथवा साइबर हेल्प डेस्क से संपर्क करें।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722