नर्मदापुरम / नगरपालिका सीएमओ द्वारा श्री समर्पण श्री के प्रतिनिधि मंडल से मिलने के बाद नगर की साफ सफाई एवं अन्य मुद्दों को लेकर 15 दिन के भीतर व्यवस्थाएं दुरुस्त करने का आश्वाशन दिया गया था। लेकिन अपने वादे से मुकरते हुए नगरपालिका सीएमओ ने आज दिनांक तक एक भी कार्य पूरी शिद्दत के साथ शुरू नहीं किया है। संस्था के स्वदेश सैनी ने बताया कि इसके बाद भी पुनः ज्ञापन के माध्यम से श्री समर्पण श्री ने उनके किए वादे की याद दिलाई। लेकिन मैडम में एटीट्यूड इतना है कि वो ज्ञापन लेने अपने एसी चैंबर से बाहर नहीं आई। चूँकि जन मुद्दों को लेकर श्री समर्पण श्री हमेशा नगरवासियों के साथ खड़ी नजर आती है। संस्था के राज खिल्लारे दोबारा सीएमओ नगरपालिका की उदासीनता को देखते हुए श्री समर्पण श्री अब चरणबद्ध तरीके से सीएमओ के खिलाफ अपना आंदोलन प्रारम्भ करेगी। इसी तारतम्य में कल शुक्रवार को कल शाम 5 बजे श्री समर्पण श्री सतरास्ता पर अनोखे अंदाज में फिर अपना विरोध प्रदर्शन करेगी और संस्था के अंकित सैनी ने बताया कि ये आन्दोलन तब तक जारी रहेगा जब तक नगर व्यवस्थित नहीं हो जाता और इस तरह के उदासीन अधिकारी से नगर को मुक्ति नहीं मिल जाती। ।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722