इटारसी / आज रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ को इटारसी में भाजपा विधायक डॉ. सीताशरण शर्मा और नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने सुना। कार्यक्रम का आयोजन भाजपा मंडल द्वारा बूथ क्रमांक 179 पर अमृता मनीष ठाकुर के निवास स्थान पर किया गया था। इस अवसर पर बड़ी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। इनमें भाजपा के वरिष्ठ नेता जय किशोर चौधरी, महाविद्यालय अध्यक्ष नीरज जैन, सभापति राकेश यादव, मनजीत कलोसिया, सभापति अमृता मनीष ठाकुर, पार्षद राहुल प्रधान और भाजपा नगर महामंत्री शैलेंद्र दुबे, युवा नेता शैलेष योना बूथ अध्यक्ष आशीष महाडिक, मुकेश साहू प्रमुख रूप से उपस्थित थे। ‘मन की बात’ कार्यक्रम के प्रमुख राहुल भावसार ने सभी उपस्थितजनों का आभार व्यक्त किया। इस दौरान सभी ने एकजुट होकर प्रधानमंत्री के विचारों को सुना और देश के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722