नर्मदापुरम / नगरपालिका द्वारा सभी 33 वार्डों में स्वच्छता अभियान तेजगति से चलाया जा रहा है। रविवार को बरसते पानी में सफाई कर्मचारियों ने प्रत्येक वार्ड में सफाई की। साथ ही सड़क और खुले प्लाटों पर कचरा फैंकने वालों को समझाइश दी। नगरपालिका सफाई अभियान युद्ध स्तर पर चला रही है। इसमें सहयोग करें। स्वच्छता निरीक्षक अनुराग तिवारी ने बताया कि नगरपालिका अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले के निर्देश पर लगातार स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। आज नगर के सभी वार्डों में कचरा वाहनों की मानिटरिंग की जा रही है। स्वच्छता निरीक्षक श्री तिवारी ने बताया कि सड़क, नाले नालियों और खुले मैदानों में कचरा फैंकने वालों के वीडियो बनाए जा रहे हैं, उन पर वीडियो फुटेज और फोटो के आधार पर जल्द ही जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी।
*सख्ती से हटाए जा रहे अतिक्रमण*
अतिक्रमण दल प्रभारी सुनील राजपूत ने बताया कि मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले के निर्देश पर नगर के नाले नालियों पर किए अतिक्रमण सख्ती से हटाए जा रहे हैं। श्री राजपूत ने बताया कि मौसम विभाग के अनुसार जारी भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर नगरपालिका की टीम तैयार है। साथ ही बाजार क्षेत्र में फल एवं सब्जी ठेले वालों को सड़क किनारे से हटाकर उनको निर्धारित पर पहुंचाया। श्री राजपूत ने बताया कि फल, सब्जी विक्रेता अगर सड़क किनारे ठेले लगाकर मार्ग अवरूद्ध करेंगे उन पर अब जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी।
*नगर को स्वच्छ बनाए रखें*
नगरपालिका अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव ने नगर के समस्त नागरिकों, व्यापारीगणों और सड़क किनारे व्यवसाय करने वालों से से आग्रह किया है कि नगरहित में पन्नी पालिथिन बंद कर दें। नगर में निकल रही भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा के लिए नगर को साफ स्वच्छ बनाने में सहयोग करें। कचरा वाहन आने पर कचरा उसी में डालें। कचरा यहां वहां फैंक देने से नाले नालियों में बहकर जाते हैं और फंस जाते हैं। जिससे जलभराव की स्थिति बनती है।