नर्मदापुरम / नर्मदापुर युवा मंडल और म्यूजिक जोन ग्रुप के तत्वावधान में रविवार से नेहरू पार्क में फन,म्यूजिक और मस्ती के लिए “सुरीला नर्मदापुरम” कार्यक्रम शुरू हुआ। कार्यक्रम संयोजक अखिलेश खंडेलवाल ने बताया कि यह कार्यक्रम अपने परिवार के साथ कुछ पल मनोरंजन के साथ बिताने के लिए है। सुरीला नर्मदापुरम म्यूजिक कार्यक्रम प्रति रविवार आयोजित किया जाएगा। रविवार शाम को सुरीला नर्मदापुरम कार्यक्रम में म्यूजिक जोन के गायक कलाकारों ने नए पुराने फिल्मी गीत गाए। बारिश के माहौल में गीत संगीत का कार्यक्रम और भी शानदार हो गया। म्यूजिक जोन के असीम विश्वास, शाहिद कुरैशी, आनंदमोहन शुक्ला, अभिलाष दुबे, संतोष शर्मा, प्रतीक द्विवेदी, मुकेश गढ़वाल, संयम बिल्लोरे, सौम्या कौशिक, साधना मेहरा, अभिरुचि दुबे, गंगाराम सोनिया, इमरान मिर्जा, किशोर मलोसे , सुनील मिश्रा सहित अन्य कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के अंत में नपा उपाध्यक्ष अभय वर्मा, नर्मदापुर युवा मंडल के दीपक हेमनानी , विजय दिवोलिया, मनीष परदेशी, रूपेश राजपूत, सुमित गौर, कमलराव चव्हाण ने सभी कलाकारों का स्वागत सम्मान किया।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722