इटारसी / कृषि उपज मंडी में जन्मदिन एवं शादी की सालगिरह के अवसर पर पौधरोपण कर पर्यावरण को स्वच्छ सुरक्षित कर रहे हैं एवं कृषि उपज मंडी को हरा भरा बना रहे हैं। पत्रकार विनीत राठी ने अपने जन्मदिन के अवसर पर पौधरोपण किया । उन्होंने बताया पौधे लगाना भविष्य के लिए एक उपहार है जो हमें ऑक्सीजन देता है और जीवन को हरा भरा बनाता है। हर पौधा एक नई जिंदगी की शुरुआत है जो हमें प्रकृति के करीब लाता है। पौधे लगाने से हम न केवल पर्यावरण को बचाते हैं बल्कि अपने जीवन को भी समृद्ध बनाते हैं। पेड़ हमें फल एवं फूल देते हैं धरती को ठंडा रखते हैं मिट्टी को सुरक्षित रखते हैं बर्षा में मदद करते हैं। लकड़ी देते हैं हमारी धरती को हरा भरा और खुशहाल बनाते हैं। पेड़ पौधे हमारे जीवन के सच्चे साथी हैं जो हमें छाया देते हैं और जीवन को सुंदर बनाते हैं। इस अवसर पर मंडी सेक्रेटरी रामदीन इमने, मनोज चांडक, प्रमोद यादव, भगवान दास मालवीय, हितेश अग्रवाल, चुग्गी अग्रवाल, राजेन्द्र तोमर, प्रदीप साहू, फिरोज खान, राजकुमार साहू, कन्हा शर्मा, रामकिशोर पटेल, प्रदीप यादव, दीपेश ठाकुर, राजेश पटेल, अशोक चौधरी, दिवांशु अग्रवाल, पवन मित्तल सहित मंडी व्यापारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722