नर्मदापुरम / विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा सेवा सप्ताह 1 जुलाई से 7 जुलाई तक मनाया जा रहा हैं। उसी क्रम में “सेवा, सुरक्षा और संस्कार का संकल्प” को लेकर आज बजरंग दल नगर समिति द्वारा एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन आज 3 जुलाई बुधवार को धूनी वाले दादा कुटी, बसंत टॉकीज के पास दोपहर 3:30 बजे से किया जायेगा। सेठा हॉस्पिटल के डॉ. अतुल सेठा एवं उनकी सहयोगियों द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। साथ ही शिविर में दवाइयों का निःशुल्क वितरण भी किया जाएगा। आयोजकों ने नगरवासियों से विनम्र आग्रह किया कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर
इस मानव सेवा के कार्य में सहभागी बनें और स्वस्थ जीवन की ओर एक कदम बढ़ाएं।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722