नर्मदापुरम / संयुक्त माली सैनी सामाजिक कल्याण समिति एवं नव अंकुर संस्था द्वारा नगर में पदस्थ सब डिवीजन पुलिस ऑफिसर पराग सैनी का स्थानांतरण नर्मदापुरम से इंदौर हो जाने पर माली सैनी समाज एवं नव अंकुर संस्था द्वारा अभिनंदन कर विदाई समारोह संस्था के सभागार में आयोजित किया गया। जिसमें माली सैनी समाज के संरक्षक वरिष्ठ समाजसेवी कुंवर सिंह सैनी, रामकृष्ण सैनी, शंकर लाल सैनी, सुरेश सैनी, महेश सैनी के मुख्य आतिथ्य में संपन्न किया गया। सर्वप्रथम संयुक्त माली सैनी सामाजिक कल्याण समिति के अध्यक्ष अजय सैनी द्वारा अभिनंदन पत्र का वाचन किया गया जिसमें उल्लेख किया कि कर्तव्य परायणता, आस्था, निष्ठा एवं नैतिकता के साथ शहर में महती भूमिका निभाई वह प्रशंसनीय है आपका सामाजिक सरल और सारगर्वित व्यक्तित्व हम सभी के लिए अभिनंदनीय हैं। समाज एवं संस्था द्वारा स्मृति चिन्ह एवं अभिनंदन पत्र, शाल, श्रीफल भेंट किया गया एवं कार्यक्रम में सभी साथियों ने फूल माला से पराग सैनी का स्वागत किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से समाज बंधु एवं संस्था के साथी गण मौजूद थे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से गोपाल सैनी, अनिल सैनी, गोविंद सैनी, दीपक सैनी, शिवम सैनी, अभय सैनी, अधिवक्ता फिरोज खान, सौरभ शर्मा, राजू मालवीय, मनोज दुबे, आजाद, काव्य सैनी, अभिसेक सैनी, मनोज दूबे, सत्यम तिवारी, पीयूष जैन, आफ़रीद ख़ान, अनिकेत पचौरी, अभिसेक चौकसे, सार्थक जैन, राम राठौर, पर्श जैन, कृष्ण गुप्ता, ईशान गुप्ता, अथर्व मौर्य, देव साहू, मनीष मिश्रा, चिराग जैन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन समिति के सचिव बृजमोहन सैनी एवं आभार सुदेश सैनी द्वारा किया गया।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722