नर्मदापुरम / आनंद नगर स्थित बैंक ऑफ़ इंडिया की ब्रांच आज बुधवार को क्लर्क लोगों की हड़ताल से बंद रही। बैंक के खातेकर आए और बैंक के गेट पर लगा बैंक हड़ताल का बोर्ड देखकर लौट गए। बैंक अधिकारियों तो बैंक में अंदर अपने कार्य कर रहे थे। जब उनसे बैंक हड़ताल के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि क्लर्क लोगों की हड़ताल है इसलिए आज बैंक बंद है।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722