
नर्मदापुरम/कन्हैयालाल वर्मा/राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, जिला नर्मदापुरम द्वारा रविवार को डिजिटल दुनिया इन्फ्लुएंसर संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स, यूट्यूब, ब्लॉगर, पेजमेकर, कंटेंट क्रिएटर और एक्टिविस्ट बड़ी संख्या में जुड़े।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और शताब्दी वर्ष व हिंदी दिवस की शुभकामनाओं के साथ हुई। क्षेत्र प्रचार प्रमुख कैलाश चंद्र ने डिजिटल दुनिया को “सामाजिक परिवार” बताते हुए कहा कि इसमें सुख-दुख साझा होते हैं और इसका उद्देश्य देश-समाज-राष्ट्र की बात करना होना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज डिजिटल दुनिया विचारों की युद्धभूमि है, जहाँ से भारत का हित और अहित दोनों प्रभावित होते हैं।
कैलाश चंद्र ने संघ की स्थापना, कार्यप्रणाली और शताब्दी वर्ष से जुड़े पंच परिवर्तन—नागरिक कर्तव्य, परिवार प्रबोधन, सामाजिक समरसता, स्वबोध और पर्यावरण संरक्षण—पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि संघ व समाज मिलकर पंच परिवर्तन के काम को गति दें ताकि डिजिटल युग में व्यापक बदलाव लाया जा सके।
इस अवसर पर कौशलेश तिवारी, संतोष नौरिया, मनोज राय और संजय डोर उपस्थित रहे। सभी ने कहा कि कंटेंट क्रिएटरों को अपनी रचनाओं में Value Addition करना चाहिए, ताकि समाज पर सकारात्मक असर पड़े और नकारात्मक प्रवृत्तियों का रचनात्मक प्रतिकार हो सके।
संवाद में इन्फ्लुएंसरों की समाज जागरण और सांस्कृतिक जीवन मूल्य को बढ़ावा देने में सक्रिय भूमिका पर विशेष चर्चा हुई। संचालन रामभरोस मीना ने किया और आभार राजेंद्र गिरी ने व्यक्त किया। विशेष रूप से फेसबुक प्रमुख सुशील खत्री, इंस्टाग्राम प्रमुख अंशुल गौर और यूट्यूब प्रमुख कमलेश सन्तोर की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
संवाद की खास बातें
“राष्ट्र प्रथम” भावना को डिजिटल दुनिया पर बढ़ावा देने पर जोर।
डिजिटल दुनिया को विचारों की युद्धभूमि और सामाजिक परिवार बताया गया।
संघ व समाज मिलकर पंच परिवर्तन के कार्य में सहभागी बनने पर बल।
इन्फ्लुएंसरों की समाज जागरण और सांस्कृतिक जीवन मूल्य प्रसार में सक्रिय भागीदारी की अपील।
फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब प्रमुखों की विशेष उपस्थिति।

