
नर्मदापुरम/कन्हैयालाल वर्मा/श्रीरामलीला महोत्सव में दशहरा मैदान में रावण वध की लीला हुई और रावण के विशाल पुतले का दहन हुआ ।
लीला में बताया कि श्रीराम-रावण युद्ध में रावण के बलशाली भाई कुम्भकरण और पुत्र मेघनाद मृत्यु के बाद वह स्वयं युद्ध के लिए आता है जहां श्रीराम और रावण के बीच आग्नेयास्त्रों भयंकर युद्ध प्रारम्भ हो जाता है , श्रीराम को पैदल और रावण को रथ पर युद्ध करते देख विभिषण को अधीर देखते हुए विभीषण प्रभुश्रीराम युद्ध के मैदान धीरज , शौर्य ,बल और धर्म के उपदेश देते हैं ।
यहां सारे प्रयासों के विफल होने पर रावण एक अपावन यज्ञ करता है उसे हनुमान और सुग्रीव आदि असफल कर देते है फिर प्रभुश्रीराम अपने सारंग धनुष पर इकतीस बाणों के एक साथ रख कर संधान करके रावण का वध कर देते है,
दशहरा उत्सव में 40 फिट के रावण विशाल पुतला दहन, म प्र विधानसभा पूर्व अध्यक्ष, एवम् विधायक माननीय डॉ सीतासरण जी शर्मा, कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना, पुलिस अधीक्षक श्री साईं कृष्ण एस थोटा, रामलीला समिति के अध्यक्ष माननीय श्री पं गिरिजाशंकर शर्मा, पं भवानी शंकर शर्मा ,नपा अध्यक्ष श्रीमती नीतू यादव, रेडक्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन श्री अरुण शर्मा , मेला प्रबंधक श्री वैभव शर्मा , रामलीला समिति सचिव श्री योगेश्वर तिवारी , संयोजक श्री प्रशांत दुबे, मुन्नू भैया , अधिवक्ता अजय प्रकाश श्रीवास्तव जी, द्वारका प्रसाद वर्मा, उपस्थित रहे

