नर्मदापुरम/कन्हैयालाल वर्मा/18 दिवसीय श्रीरामलीला महोत्सव का समापन प्रभु श्रीराम की लीला श्रीरामराज्याभिषेक से हुआ
लीला में बताया कि वनवास से पुष्पक विमान के द्वारा अयोध्या आने के बाद गुरु वशिष्ठ जी प्रभुश्री रामजी के राज्याभिषेक की तैयारियां करवाते हैं और सुमंगल अवसर पर भगवान श्रीरामजी का प्रथम तिलक करके राज्याभिषेक करतें हैं ।
राज्याभिषेक के उपरांत राज सभा में श्रीभरत जी हनुमान जी के माध्यम से प्रभुश्रीराम जी उपदेश श्रवण करने के लिए अनुरोध करतें हैं ।
प्रभुश्री राम राजा सरकार से सभी उपदेश श्रवण करतें हैं ।
राजगुरु वशिष्ठ के राजतिलक करने के उपरान्त समिति के अध्यक्ष पं गिरिजा शंकर शर्मा ने श्रीरामजी का तिलक किया ।
निज निवास पर पूजन अर्चना भोजन प्रसादी का आयोजन1हुआ जिसमें बडी संख्या में धर्मप्रेमी पधारे

