नर्मदापुरम/कन्हैयालाल वर्मा/कलेक्टर कार्यालय नर्मदापुरम में शुक्रवार को कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना की अध्यक्षता में रबी फसलों की सिंचाई हेतु जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मध्य प्रदेश तैराकी संघ के अध्यक्ष श्री पीयूष शर्मा, भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री संतोष पटवारे सहित भारतीय किसान यूनियन के अन्य जिला स्तरीय सदस्य, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हिमांशु जैन, अपर कलेक्टर श्री राजीव रंजन पांडे, सहित जिला जल उपयोगिता समिति के अन्य सदस्यों की उपस्थिति में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
➡️बैठक में हरदा जिले हेतु बायीं तट मुख्य नहर से 01 नवंबर 2025, तवा नहर संभाग सिवनी मालवा की नहरों के लिए 03 नवंबर 2025, तवा परियोजना संभाग इटारसी के लिए 4 नवंबर 2025 तथा पीबीसी संभाग सोहागपुर नहर से 10 नवंबर 2025 से जल प्रवाह शुरू करने के लिए तिथियां प्रस्तावित की गई।
➡️इस दौरान कलेक्टर सुश्री मीना ने समिति के सदस्यों को अवगत कराया कि नहर खोलने की अंतिम तिथि का निर्णय संभागीय बैठक उपरांत संभागायुक्त नर्मदापुरम संभाग श्री कृष्ण गोपाल तिवारी द्वारा लिया जाएगा, जिस पर समिति के सभी सदस्यों ने सहमति व्यक्त की।
➡️इस दौरान जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री (ईई) ने तवा जलाशय की वर्तमान जल संग्रहण स्थिति 1949 एमसीएम जो कि उपलब्ध जल भराव मात्रा का 100 प्रतिशत होने की जानकारी दी। कलेक्टर ने जल संसाधन विभाग के उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया की नहरों से पानी छोड़े जाने के लिए बेहतर प्रबंधन एवं बेहतर सुविधाएं सुनिश्चित की जाए। उन्होंने निर्देश दिए की नहरों का मरम्मतीकरण शीघ्र ही पूरा किया जाए। साथ ही कलेक्टर ने स्थानीय स्तर पर भी सभी एसडीएम को नहरों के सुचारू एवं पर्याप्त जल प्रवाह हेतु उपयुक्त प्रबंधन एवं सूक्ष्मता से निगरानी के लिए निर्देशित किया।
#narmadapuram Dr Mohan Yadav CM Madhya Pradesh Jansampark Madhya Pradesh General Administration Department, MP Department of Agriculture, Madhya Pradesh Department of Water Resources, Madhya Pradesh

