नर्मदापुरम/कन्हैया लाल वर्मा/सांसद श्री दर्शन सिंह चौधरी ने अधिकारियों की बैठक में निर्देशित किया कि जिले के किसानों को खाद एवं उर्वरक की समय पर प्रतिपूर्ति और सुचारू उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि कृषि विभाग के अधिकारी सुदृढ़ व्यवस्था बनाएं ताकि किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
सांसद श्री चौधरी ने आगे कहा कि आगामी समय में जिले में होने वाली खेल प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन के लिए जिला खेल अधिकारी विशेष ध्यान दें। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को बेहतर अवसर एवं मंच प्रदान करने हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय रहते पूर्ण की जाएं। साथ ही शिक्षा विभाग से भी उन्होंने अपेक्षा की कि खेल प्रतियोगिताओं में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करे, जिससे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को उचित मार्गदर्शन एवं अवसर मिल सकें।
बैठक में सांसद श्री चौधरी ने यह भी बताया कि 18 अक्टूबर (शनिवार) को भोपाल में मुख्यमंत्री किसान सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है, जिसमें जिले के किसानों की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित की जाए। इसके लिए किसानों के सुगम यातायात एवं व्यवस्थाओं के लिए संबंधित अधिकारी समुचित तैयारी करें।
उन्होंने कहा कि अक्टूबर माह के आगामी दिवसों में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर पूरे देश में ‘रन फॉर यूनिटी’ मार्च का आयोजन किया जाएगा, जिसका जिला स्तर पर भी आयोजन किया जाना है। सांसद ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस आयोजन के सफल क्रियान्वयन हेतु सभी आवश्यक तैयारियां समय पर पूरी की जाएं, ताकि जिले में कार्यक्रम का संचालन गरिमापूर्ण और व्यवस्थित ढंग से हो सके।
#narmadapuram CM Madhya Pradesh Dr Mohan Yadav Jansampark Madhya Pradesh Department of Agriculture, Madhya Pradesh Department of Sports & Youth Welfare, Madhya Pradesh

