वार्डों और बाजार क्षेत्र में तीव्रगति से चला स्वच्छता अभियान
दीपावली पर एकत्रित कचरे को किया साफ
बाजार क्षेत्र से 35 ट्राली कचरा ट्रेचिंग ग्राउंड पहुंचाया
नर्मदापुरम/नगरपालिका द्वारा बाजार क्षेत्र और वार्डों में दीपावली के दूसरे दिन तीव्र गति से स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान करीब 35 ट्राली से अधिक कचरा निकला जिसे ट्रेचिंग ग्राउंड पहुंचाया गया। इस कचरे से बर्मीकंपोस्ट बनाई जाएगी।
स्वच्छता निरीक्षक अनुराग तिवारी ने बताया कि नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले के निर्देश पर दीपावली पर्व के दौरान बाजार क्षेत्र और नगर के वार्डों में एकत्रित हुए कचरे को हटाने के लिए तीव्रगति से स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान करीब 35 ट्राली से अधिक कचरा एकत्रित कर ट्रेचिंग ग्राउंड पहुंचाया गया। कचरे के रूप में प्राप्त पत्ते, फूलमाला सहित अन्य सामग्री का बर्मी कंपोस्ट बनाया जाएगा।
नपाध्यक्ष श्रीमती यादव ने बताया कि दीपावली के दूसरे दिन वार्डों में फटाखे से निकले कचरे तथा बाजार क्षेत्र के कचरे को नगर से तत्काल हटाने के निर्देश स्वच्छता टीम को दिए गए थे। समूचे नगर में तीव्रगति से स्वच्छता अभियान चलाकर नागरिकों को राहत प्रदान की गई है।

