टीकमगढ़। पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशन में दीपावली के पावन अवसर पर महिला सेल की टीम ने मानवता और संवेदना की मिसाल पेश की। टीम ने शहर के मातृ-पितृ वृद्धाश्रम पहुँचकर वहाँ रह रहे बुजुर्गों के साथ दीपावली मनाई और उनके चेहरों पर मुस्कान बिखेरी।
कार्यक्रम के दौरान महिला सेल प्रभारी प्रधान आरक्षक रानू विश्वकर्मा ने आत्मीयता से बुजुर्गों का मुंह मीठा कराया, उन्हें बिस्किट वितरित किए, और उनके साथ स्नेहपूर्ण संवाद किया। उन्होंने बड़े प्यार से बुजुर्गों का हालचाल जाना, उनके स्वास्थ्य की चिंता की और उनकी छोटी-छोटी जरूरतों को समझने का प्रयास किया।
बुजुर्गों ने भी अपने जीवन के अनुभव साझा करते हुए महिला सेल की टीम को भरपूर आशीर्वाद दिया। उनकी आँखों की चमक और चेहरों की मुस्कान ने पूरे वृद्धाश्रम को दीपों की तरह रौशन कर दिया।
इसी बीच एक पल ऐसा भी आया जिसने सबको भावुक कर दिया —
जब एक बुजुर्ग ने नम्र स्वर में कहा,
“बेटा, त्यौहार पर मिलने आ जाया करो… हमारे बच्चे अब हमसे मिलने नहीं आते।”
यह सुनते ही उपस्थित सभी की आँखें नम हो गईं। उस क्षण ने यह सिखाया कि कभी-कभी हमारे कुछ पल की उपस्थिति, किसी के जीवन में पूरे दीपोत्सव की रोशनी भर देती है।
महिला सेल की इस पहल ने यह संदेश दिया कि सच्ची खुशी देने में है, लेने में नहीं।
दीपावली जैसे प्रकाश पर्व पर यह सेवा और संवेदना से भरा कदम न केवल सामाजिक जागरूकता का प्रतीक बना, बल्कि इंसानियत की रोशनी भी फैला गया।
कार्यक्रम में महिला सेल प्रभारी प्रधान आरक्षक रानू विश्वकर्मा सहित वृद्धाश्रम की पूरी टीम उपस्थित रही। सभी ने मिलकर बुजुर्गों के साथ दीप जलाए, मिठास बाँटी और अपनत्व से भरे वो पल यादगार बना दिए — जो सदा दिलों में उजाला करते रहेंगे।
Services And Contact
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722

