टीकमगढ़। कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय ने आज संबंधित अधिकारियों के साथ टीकमगढ़, बल्देवगढ़, जतारा, बड़ागांव धसान और खरगापुर में खाद वितरण व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने तहसील टीकमगढ़, बल्देवगढ़, जतारा, बड़ागांव धसान और खरगापुर में कैश वितरण केन्द्रों में प्रारंभ किये गये खाद वितरण व्यवस्था का जायजा लिया तथा प्रशासन द्वारा खाद वितरण केन्द्रों पर किसानों के लिये की गई व्यवस्थाओं की सराहना की।
कलेक्टर श्री श्रोत्रिय के निर्देशानुसार आज जिल के 7 भंडार केंद्रों पर सभी राजस्व अधिकारियों, एस.डी.एम., तहसीलदार, पटवारियों, कृषि अधिकारियों,सोसायटी अधिकारियों तथा र्माकफेड के अधिकारियों द्वारा समन्वय के साथ केन्द्रों पर उपस्थित होकर व्यवस्थित तरीके से खाद का वितरण कराया गया। वितरण केन्द्रों पर किसानों के लिये छाया, पानी, नाश्ते की व्यवस्था की गई। राजस्व अधिकारियों द्वारा किसानों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया तथा उनके रकबे के अनुसार खाद उपलब्ध कराया गया।
इस दौरान कलेक्टर श्री श्रोत्रिय ने कहा कि किसान हमारे अन्नदाता हैं। किसान को सुविधाजनक तरीके से खाद वितरण हेतु जिले में सोसायटी के माध्यम से 17 से 19 अक्टूबर तक टोकन व्यवस्था से कृषकों का पंजीयन कराया गया, जिन्हें 22 से 30 अक्टूबर तक 7 भंडार केंद्रों से खाद का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि टोकन व्यवस्था से किसानों का पंजीयन कराया गया जिससे उनकी पहचान कर जिले के किसानों को ही खाद का वितरण किया जा सके। सभी पंजीकृत किसानों को व्यवस्थित तरीके से अलग-अलग तिथियों में खाद लेने हेतु भंडार केन्द्रों में बुलाया जा रहा है ताकि भंडार केन्द्रों में भीड़ की स्थिति न बने और व्यवस्थित तरीके से खाद का वितरण हो सके।
कलेक्टर श्री श्रोत्रिय ने बताया कि ऐसे किसान जो टोकन लेने से बंचित रह गये हैं, उनके लिये जिला प्रशासन द्वारा बाद में टोकन की व्यवस्था की जा रही है, जिससे वे टोकन लेकर खाद खरीद सकते हैं। निरीक्षण के दौरान किसान की मांग थी कि उन्हें यूरिया खाद भी उपलब्ध कराई जाए, जिसको श्री श्रोत्रिय ने संज्ञान में लेते हुए बताया कि डीएपी, एनपीके खाद के साथ ही यूरिया की भी व्यवस्था की गई है, शीघ्र ही डीएपी, एनपीके खाद के साथ ही यूरिया खाद का वितरण भी किया जायेगा।
जिला प्रशासन द्वारा खाद वितरण हेतु की गई व्यवस्थाओं के लिये भारतीय किसान संघ के अध्यक्ष श्री शिवमोहन गिरि तथा किसानों ने भी प्रसन्नता व्यक्त की तथा जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर एसडीएम टीकमगढ़ श्रीमती संस्कृति मुदित लटोरिया, जतारा एसडीएम श्री संजय कुमार दुबे, बल्देवगढ़ तहसीलदार डॉ.एके गुप्ता, सीईओ सहकारिता बैंक श्री आर के श्रीवास्तव, सहकारिता विभाग सो श्री सुरेंद्र रावत सहित संबंधित अधिकारी, सोसायटी प्रमुख तथा कृषक उपस्थित रहे।
Services And Contact
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722

