टीकमगढ़। त्योहारों के दौरान जिले में कानून-व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने एवं अवैध गतिविधियों पर पूर्ण रोक लगाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों को सख्त निर्देश जारी किए गए हैं।
इसी क्रम में कोतवाली पुलिस ने 22 अक्टूबर 2025 की रात्रि में दो अलग-अलग स्थानों पर जुआ जैसी अवैध गतिविधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करते हुए महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह कुशवाहा एवं एसडीओपी टीकमगढ़ राहुल कटरे के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक बृजेंद्र चाचोदिया एवं उनकी टीम ने पुरानी टिहरी क्षेत्र एवं पुराना बस स्टैंड पर मुखबिर की सूचना के आधार पर दबिश दी।
कार्रवाई के मुख्य बिंदु
पुरानी टिहरी क्षेत्र में जुआ खेलते हुए 06 आरोपी गिरफ्तार, जिनसे ₹1,950 नगद राशि जप्त की गई।
पुराना बस स्टैंड क्षेत्र में 06 आरोपी पकड़े गए, जिनसे ₹15,220 नगद राशि एवं 52 ताश के पत्ते बरामद किए गए।
पकड़े गए आरोपी
पुरानी टिहरी क्षेत्र से:
संतोष पिता भगवानदास रायकवार (24), राहुल पिता मोहनलाल रजक (25), कृष्णकांत पिता लखनलाल सेन (18), धर्मेंद्र पिता रामकिशोर रायकवार (28), सिद्धार्थ उर्फ मोंटी पिता सुनील सेन (30), आशीष पिता रामगोपाल रजक (40) — सभी निवासी पुरानी टिहरी।
पुराना बस स्टैंड क्षेत्र से:
राजू उर्फ राजकुमार प्रजापति (44), भगवानदास पिता रामदास प्रजापति (37), हमराही पिता हरलाल प्रजापति (40), चंदू उर्फ चंद्रभान पिता जुज्जल प्रजापति (24), ऋषि पिता हरिदास प्रजापति (28), रवि पिता पन्नालाल प्रजापति (30) — सभी निवासी पुराना बस स्टैंड क्षेत्र।
कार्रवाई में सराहनीय भूमिका
निरीक्षक बृजेंद्र चाचोदिया, उप निरीक्षक नोने सिंह, प्रधान आरक्षक सुखदीन, आरक्षक अर्जुन, संजय, राहुल, गजेन्द्र सिंह एवं राघवेंद्र सिंह की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही।
पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई ने कहा कि
> “त्योहारों के दौरान जिले में किसी भी प्रकार की अवैधानिक गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस द्वारा निरंतर सघन निगरानी रखी जा रही है। नागरिक किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।”
Services And Contact
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722

