टीकमगढ़। पुलिस ने एक बार फिर जिले का नाम रोशन किया है। सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के संतोषजनक निराकरण में टीकमगढ़ पुलिस ने लगातार तीसरी बार प्रदेश स्तर पर प्रथम स्थान* प्राप्त कर उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है।
इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के उपलक्ष्य में गणमान्य नागरिक एवं समाजसेवी रमेश दुबेदी तथा मनोज अवस्थी दिनांक 22 अक्टूबर 2025 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुँचे और पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए *पुष्पगुच्छ भेंट कर टीकमगढ़ पुलिस की इस गौरवपूर्ण उपलब्धि के लिए सम्मानित* किया।
इस अवसर पर समाजसेवियों ने कहा
पुलिस अधीक्षक श्री मंडलोई के नेतृत्व में टीकमगढ़ पुलिस लगातार नई ऊँचाइयाँ छू रही है। शिकायतों के समयबद्ध और पारदर्शी निराकरण ने जनता में पुलिस के प्रति विश्वास को मजबूत किया है। जागरूकता अभियानों और जनसहभागिता से पुलिस जन संबंधों में अभूतपूर्व सुधार हुआ है।
पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई ने इस सम्मान के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा
यह उपलब्धि टीकमगढ़ पुलिस के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के सामूहिक प्रयासों का परिणाम है। हमारा संकल्प है कि हम जिले की जनता को त्वरित न्याय सुरक्षा और विश्वासपूर्ण वातावरण प्रदान करें।
कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह कुशवाह एसडीओपी टीकमगढ़ राहुल कटरे एवं पुलिस कार्यालय के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
यह सफलता न केवल टीकमगढ़ पुलिस के दक्ष नेतृत्व और कर्तव्यनिष्ठा की प्रतीक है बल्कि जनता की अपेक्षाओं पर खरे उतरने की दिशा में एक प्रेरक उदाहरण भी है।
Services And Contact
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722

