टीकमगढ़। पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई ने सभी थाना चौकी प्रभारियों को यह सुस्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वे केवल कानून व्यवस्था बनाए रखने तक सीमित न रहें बल्कि समाज के हर व्यक्ति के सुख दुख परेशानियों और जरूरतों को समझते हुए संवेदनशीलता के साथ सहायता प्रदान करें।
इसी दिशा में आज दिनांक 24 अक्टूबर 2025 को थाना देहात पुलिस ने बड़ोरा घाट खाद वितरण केंद्र का दौरा किया। इस दौरान पुलिस टीम ने किसानों हम्मालों और स्थानीय लोगों से व्यक्तिगत रूप से संवाद किया उनके जीवन की कठिनाइयों को सुना और समझा।
किसानों ने अपने खेती किसानी से जुड़े संकट साझा किए हम्मालों ने रोजमर्रा की मेहनत और चुनौतियों की बात बताई। पुलिस ने उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनकी भावनाओं को समझते हुए उन्हें सहानुभूति और सहयोग का अहसास दिलाया। इस अवसर पर पुलिस द्वारा फल वितरण किया गया जो केवल एक भौतिक सहयोग नहीं था बल्कि मानवीय संवेदनाओं और सामाजिक जिम्मेदारी की प्रतीकात्मक अभिव्यक्ति थी।
इस पहल से यह स्पष्ट हुआ कि पुलिस सिर्फ कानून व्यवस्था की संस्था नहीं बल्कि समाज के हर सदस्य के सुख दुख में सहभागी और सहायक भी है। यह कदम न केवल जनता के साथ पुलिस के विश्वास और संवाद को मजबूत करता है बल्कि समाज में आपसी सहानुभूति सहयोग और मानवता की भावना को भी प्रबल करता है।
पुलिस अधीक्षक श्री मंडलोई ने इस दौरान कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य है कि कोई भी व्यक्ति अपनी समस्याओं के साथ अकेला महसूस न करे। पुलिस सिर्फ सुरक्षा के लिए नहीं बल्कि सेवा और सहयोग के लिए भी सदैव तत्पर है।
थाना देहात पुलिस की यह पहल इस बात का जीवंत उदाहरण है कि जब मानवता और संवेदनशीलता कानून और कर्तव्य के साथ जुड़ जाती है तो समाज में सकारात्मक परिवर्तन और विश्वास की नींव मजबूत होती है।
Services And Contact
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722

