टीकमगढ़। आगामी त्योहारों एवं जिले में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई ने आज पुलिस कंट्रोल रूम, टीकमगढ़ में दिनांक 25 अक्टूबर 2025 को जिले के असूचना संकलन से जुड़े पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों की एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की।
बैठक में पुलिस अधीक्षक ने जिले के संवेदनशील क्षेत्रों का विस्तृत आकलन करते हुए वहां विशेष निगरानी व सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि *त्योहारों के दौरान साम्प्रदायिक सौहार्द और सामाजिक एकता बनाए रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता* है।
श्री मंडलोई ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने थाना क्षेत्रों में अवैध गतिविधियों की रोकथाम हेतु विशेष टीमों का गठन करें और प्राप्त सूचनाओं पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने *सोशल मीडिया पर भ्रामक या आपत्तिजनक पोस्ट* पर तत्काल निगरानी रखकर उचित कार्रवाई के निर्देश भी दिए।
बैठक के दौरान गुप्त सूचनाओं के आदान-प्रदान, तत्काल सूचना प्रतिक्रिया प्रणाली एवं फील्ड इंटेलिजेंस नेटवर्क को और अधिक सक्रिय करने पर विशेष बल दिया गया।
इस अवसर पर रक्षित निरीक्षक श्
कनक सिंह चौहान, प्रभारी विशेष शाखा, प्रभारी जिला विशेष शाखा सहित जिले के सभी असूचना संकलन में संलग्न अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

