टीकमगढ़। शहर के ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम वासियों द्वारा शराबबंदी करने को लेकर अभियान चलाया जा रहा है जिसमें कई ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम वासियों द्वारा शराबबंदी कर दी गई है। वहीं रविवार के दिन टीकमगढ़ के ग्राम क्षेत्र श्रीनगर में पूर्व विधायक राकेश गिरी के निर्देशन में ग्राम वासियों द्वारा शराबबंदी को लेकर बैठक आयोजित की गई जिसमें अनेक ग्राम वासी बैठक में मौजूद रहे। सभी ग्राम वासियों ने बैठक में अपने-अपने विचार रखें जिस पर सभी की सहमति ली गई। वहीं बैठक में पूर्व विधायक राकेश गिरी ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि आज सभी ग्राम वासियों द्वारा शराबबंदी को लेकर यह बैठक आयोजित की गई यह बड़ी खुशी की बात है। इस दौरान पूर्व विधायक राकेश गिरी ने बताया कि श्री श्री 1008 श्री शिव मंदिर श्रीनगर में बैठक आयोजित की गई बैठक का मूल विषय ग्राम सीमा के अंदर पूर्ण नशा मुक्ति का था। उन्होंने बताया कि पंचनामा में सर्व सहमति से निर्णय लिया गया कि ग्राम की सीमा के अंदर कोई भी व्यक्ति ना तो शराब गांजा का उपयोग करेगा और ना ही शराब गांजे का विक्रय करेगा यदि कोई व्यक्ति शराब गांजा पीता या विक्रय करता पाया गया तथा जुआ खेलते पाया गया तो ऐसे नशा करने वाले व्यक्ति को 11000 रुपए तथा शराब गांजा बेचने वाले व्यक्ति पर 21000 जुर्माना तय होगा एवं जुआ खेलने वाले को 5000 का दंड होगा साथ ही यदि संबंधित व्यक्ति उक्त शर्तों का उल्लंघन कर द्वारा नशा करते पाया गया तो उसे संपूर्ण समाजों से 02 वर्ष के लिए निष्कासित किया जाएगा अर्थात दो वर्ष तक कोई भी समाज ऐसे व्यक्ति को किसी भी कार्यक्रम व समाज में आमंत्रित नहीं करेगा और ना ही उसे कार्यक्रमों में सम्मिलित होने दिया जाएगा दंडित व्यक्ति में खुद आरोपी व उसकी पत्नी तथा अविवाहित बच्चे शामिल माने जाएंगे। साथ ही ग्राम वासियों ने सर्व सहमति से यह भी निर्णय लिया है कि किसी भी आम चुनाव, विधानसभा, पंचायत चुनाव में शराब गांजा का वितरण नहीं करेगा दोषी पाए जाने पर 51000 का जुर्माना तय होगा सूचना करता को 2100 का पुरस्कार दिया जाएगा। इस अवसर पर सैकड़ो की संख्या में वरिष्ठ ग्राम वासी ग्रामीण जन युवा मौजूद रहे।

