टीकमगढ़ । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई द्वारा भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर संगोष्ठी एवं प्रेरक भाषण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बाबा साहेब के विचारों, संविधान निर्माण में उनके योगदान एवं सामाजिक समरसता के सिद्धांतों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। इसके साथ ही भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जन्म जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित वृहद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरुस्कार वितरण किया गया। प्रतियोगिता में अनेक विद्यालयों और महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय महादलित परिसंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरेश कुमार उटमालिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। श्री उटमालिया ने छात्रों को बाबा साहेब एवं भगवान बिरसा मुंडा के जीवन आदर्शों से प्रेरणा लेते हुए राष्ट्र निर्माण और समाजिक सद्भाव के लिए सक्रिय योगदान देने का आह्वान किया। कार्यक्रम के अंत में विधार्थी परिषद के ज़िला सयोजक कपिल प्रजापति ने अतिथियों एवं पदाधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया और सामाजिक समरसता व राष्ट्रहित में निरंतर जनजागरण हेतु एबीवीपी की प्रतिबद्धता दोहराई। प्रेस को यह तमाम जानकारी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अजय सिंह गौर ने व्हाट्सएप के माध्यम से प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए दी

