टीकमगढ़। कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय की अध्यक्षता में गतदिवस कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में डीएलसीसी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री श्रोत्रिय द्वारा जिले में संचालित विभिन्न शासकीय योजनाओं के अंतर्गत लंबित प्रकरणों की विभागवार एवं बैंकवार समीक्षा की गई। साथ ही प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जन धन योजना की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में कलेक्टर श्री श्रोत्रिय द्वारा पीएमएफएमई योजना, पशु केसीसी के ऋण प्रकरणों को जल्द स्वीकृत करने हेतु कहा गया। साथ ही अधिक से अधिक किसान क्रेडिट कार्ड जारी करने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने आरआरसी की वसूली हेतु बैंकों को निर्देशित किया गया कि तहसीलदारों से समन्वय कर वसूली की प्रक्रिया को बढ़ाया जाये। मुख्य नगर पालिका अधिकारी ओमपाल सिंह भदौरिया द्वारा सभी बैंकों से पी.एम. स्वनिधि के लंबित ऋण प्रकरणों को स्वीकृति हेतु कहा गया। बैठक में अग्रणी जिला प्रबंधक एलडीएम कैलाश नारायण आर्य द्वारा जिले के विभिन्न बैंकों के सीडी-रेश्यो की शाखा-वार प्रगति प्रस्तुत की गई तथा इसे बढ़ाने हेतु विशेष चर्चा की गई। आरबीआई भोपाल से एलडीओ श्री धीरज गुप्ता नें सभी बैंकों को सी.डी. रेश्यो बढ़ाने हेतु निर्देशित किया गया।
इस अवसर पर नाबार्ड से डीडीएम मिर्जा फैसल बैग, मुख्य प्रबंधक एसबीआई धीरेन्द्र चैरसिया, एसबीआई पीलीकोठी शाखा से प्रकाश हरदासानी एसबीआई, एसबीआई एमसीसी छतरपुर से मुख्य प्रबंधक फूलसिंह राजपूत, एसबीआई आरबीओ छतरपुर से क्रेडिट मैनेजर मयंक त्यागी, एमपीगीपी आरओ से प्रबंधक अंचल सोनी सहित सभी बैंकों के शाखा प्रबंधक एवं शासकीय विभाग प्रमुख उपस्थित रहे।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722

