मड़ई – सतपुड़ा टाईगर रिज़र्व नर्मदापुरम के कामती परिक्षेत्र में आयोजित अनुभूति कार्यक्रम में अनुभूति प्रेरक के रूप में उपस्थित रहकर शासकीय माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कामती रंगपुर की 27 छात्राएं एवं 8 छात्रों कुल 35 विद्यर्थियों को वन, पर्यावरण, वानिकी, वृक्ष, वनों एवं वन्यप्राणियों की सुरक्षा, उनसे लाभ,खाद्य श्रृंखला की चर्चा कर समझाया गया। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व से संबंधित फ़िल्म दिखलाई। विद्यार्थियों को जिप्सी से मड़ई क्षेत्र में सफारी में वनों का भ्रमण करवाकर वन्यप्राणियों के दर्शन करवाये।वन विभाग के कर्मचारियों एवं अधिकारियों की नियुक्ति प्रक्रिया के तहत आवश्यक शैक्षणिक एवं शारीरिक योग्यता से अवगत करवाया।कार्यक्रम में श्री संदेश माहेश्वरी, सहायक संचालक सोहागपुर एवं सूरसिंग कालबेलिया, रेंज ऑफिसर कामती ने भी विद्यार्थियों को संबोधित किया।स्थानीय वनकर्मचारी गण एवं 2 शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।प्रातःकाल सफारी पर जाने वाले पर्यटकों से स्पॉट क्विज कर पुरुस्कार वितरित किये गए ।
रामकिशोर चौरे, से.नि. अपर वन मण्डल अधिकारी,इटारसी एवं अनुभूति प्रेरक