बैतूल : बेतूल रेलवे स्टेशन में आग लड़ गई जी एम के आने से पूर्व एक बड़ी घटना हो गई । स्टेशन पर खड़ी पैसेंजर ट्रेन में आग लग गई । आग लगने का कारण अभी तक अज्ञात है आग को काबू किया जा रहा है लेकिन आग काबू नहीं हो पा रही है । किसी के हताहत होने की जानकारी अभी तक प्राप्त नहीं हुई है । इस बेकाबू आग को किस प्रकार से नियंत्रित किया जाएगा किसी प्रकार की योजना नहीं दिख रही है ।