नर्मदापुरम : शासकीय गृहविज्ञान स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय में दिनांक 30.11.2022 को एनसीसी डे पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ श्रीमती कामिनी जैन डॉ. अरुण सिकरवार, डॉ. हर्षा चचाने, डॉ. संगीता अहिरवार ने मंच पर अपनी गरिमामई उपस्थिति प्रदान की।
मां सरस्वती की पूजन एवं दीप प्रज्वलन के पश्चात् कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया इस अवसर पर छात्राओं ने देशभक्ति से परिपूर्ण कविता गीत एवं नृत्य की प्रस्तुति दी।
एनसीसी डे के कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ श्रीमती कामिनी जैन ने अपने उदबोधन में कहा कि एनसीसी का लक्ष्य युवाओं में चरित्र निर्माण,कामरेडशिप, अनुशासन, धर्मनिरपेक्ष दृष्टिकोण, साहस की भावना एवं स्वयं सेवा के आदर्शों को विकसित करना है। इसके अलावा एनसीसी का उद्देश्य जीवन के सभी क्षेत्रों में नेतृत्व के गुणों के साथ संगठित प्रशिक्षित और प्रेरित युवाओं का एक पुल बनाना है जो समाज हेतु अत्यंत कारगर सिद्ध हो।
इस कार्यक्रम में डॉ कीर्ति दीक्षित, श्री शैलेंद्र तिवारी, श्रीमती किरण विश्वकर्मा,मोनिका बामने ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम का सफल संचालन कु.विशाखा शर्मा ने किया।
कार्यक्रम में मीनाक्षी मेहरा, दीक्षा कुशवाह, महक चौहान,नेहा चौरे, निशा यादव, सुहानी कीर नेहा कुशवाह, पूजा अहिरवार, रोली पाठक,शीतेश राजपूत, सपना राजपूत, दीप्ति कुशवाह, शीतल बामने, आयुषी काकोडिया, शिवानी मेहरा, तान्या मालवीय, सलोनी कीर, प्राची मांडरे, पायल यादव, शिवानी नेप्रस्तुति दी।
इस अवसर पर डॉ कंचन ठाकुर, डॉ. रामबाबू मेहर, डॉ. यशवंत निंगवाल, डॉ. पी. आर. मानकर, डॉ. रागिनी सिकरवार, डॉ श्रीकांत दुबे, डॉ मनीषा तिवारी, डॉ. रीना मालवीय डॉ. नीतू पवार, डॉ निशा रिछारिया, श्रीमती आभा वाधवा, डॉ. संगीता पारे डॉ अनिल रजक, डॉ. घनश्याम डेहरिया, श्री रफीक अली, डॉ मनीष चंद्र चौधरी, डॉ आशीष सौहगोरा, श्रीमती प्रीति ठाकुर, स्वेता वर्मा, अंकिता तिवारी, डॉ. कीर्ति खरे, डॉ. एकता गुप्ता, कु. काजल बाथरे महाविद्यालयीन स्टाफ एवं बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं।