टीकमगढ़। सावन के पावन माह में महेंद्र सागर तालाब स्थित प्रतापेश्वर महादेव मंदिर परिसर से होते हुये कुंडेश्वर धाम के लिए जा रही कावड़ यात्रा का नपा अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार उर्फ पप्पू मालिक और भाजपा बरिष्ठ नेता राजेन्द्र तिवारी ने स्वागत किया। स्वागत के उपरांत पालकी में विराजमान भगवान शिव की पूजा-अर्चना कर जलाभिषेक किया गया तथा स्वयं अध्यक्ष ने कावड़ उठाकर श्रद्धा प्रकट की। इस अवसर पर नगर के अन्य गणमान्य नागरिक एवं दर्जनों श्रद्धालु कावड़िया मौजूद रहे। यात्रा के दौरान श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार ने कहा कि सावन के इस पवित्र माह में भोलेनाथ की सेवा का अवसर मिलना सौभाग्य की बात है। नगर में धार्मिक परंपराओं को बढ़ावा देने और हर संभव सुविधा उपलब्ध कराने के लिए हम कटुबद्ध हैं। सभी कावड़ यात्रियों की यात्रा मंगलमय हो, यही मेरी कामना है।

