टीकमगढ़। कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय की अध्यक्षता में 28 जुलाई 2025 को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में टीएल की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री श्रोत्रिय ने जिले में बारिश की वर्तमान स्थिति का जनपदवार समीक्षा कर सभी सीएमओ, जनपद सीईओ को निर्देश दिये कि अपने-अपने कार्यक्षेत्र में पूर्व में आई हुई बाढ़ की स्थिति का अवलोकन कर रिपोर्ट तैयार कर प्रस्तुत करें। साथ ही वर्तमान एवं भविष्य में ऐसी स्थिति होने पर निराकरण के लिए कार्ययोजना तैयार रखें। सभी अधिकारी अपने-अपने कार्य क्षेत्र की निरंतर मॉनिटरिंग करते रहें। उन्होंने बताया कि जिले में तालाबों में जल भरण की बाधाएँ दूर करने हेतु तालाबों तक जल पहुँचाने वाले चैनल्स को अतिक्रमण मुक्त किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत महेंद्र सागर, वृंदावन सागर, जतारा के मदनसागर तालाब के बाद बड़ागाँव धसान के पोखना तालाब पर कार्य शुरू किया गया है। कार्यपालन यंत्री, जलसंसाधन विभाग को जिले के अन्य तालाबों को भी चिन्हांकित करने के निर्देश दिए हैं जिनके पानी के चैनलों को क्लियर किया जाएगा। श्री श्रोत्रिय ने कहा कि सभी राशन वितरण केंद्रों पर 3 माह का राशन शत-प्रतिशत वितरित किया जा चुका है। उन्होंने निर्देशित किया कि बायोमेट्रिक व्यवस्था से 5 दिवस में सभी पात्र हितग्राहियों को 3 माह के गेहूं, चावल, शक्कर, नमक के राशन का वितरण किया जाये। यदि कोई विक्रेता बायोमेट्रिक के माध्यम से हितग्राहियों का अंगूठा लगवाकर 3 माह के राशन के स्थान पर 1 माह का राशन वितरित करते हुये पाया जाता है, तो इसे नियम विरुद्ध प्रक्रिया मानकर , नियमानुसार सख्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने बताया कि पात्र किसानों को उनकी फसल व रकबे के अनुरूप समुचित खाद वितरित की जाए। खाद वितरण में किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं की जाये, लापरवाही पाए जाने पर नियमानुसार सख्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि जिले में पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध रहे, यह सुनिश्चित किया जाये। बैठक में श्री श्रोत्रिय ने जर्जर स्कूल एवं आंगनवाड़ी केंद्रों की विस्तृत जानकारी ली तथा निर्देशित किया कि जर्जर भवनों में कक्षाएं संचालित नहीं की जायें, बच्चों को संयुक्त रूप से व्यवस्था बनाकर सुरक्षित स्थान पर कक्षाएं संचालित की जाये ताकि उनकी पढ़ाई प्रभावित न हो। उन्होंने संवेदनशील भवनों की मरम्मत शीघ्र कराने के निर्देश दिए। तत्पश्चात श्री श्रोत्रिय ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत सभी विभागों को निर्देश दिए कि सभी विभाग, स्कूल, अपनी रिक्त भूमि पर वृक्षारोपण कर एक पेड़ मां के नाम लगाएं। श्री श्रोत्रिय ने सीएम डैशबोर्ड पोर्टल की प्रगति जानी एवं विभागों को दिए गए लक्ष्यों की विंदुवार समीक्षा की। उन्होंने समग्र आधार ई-केवायसी स्टेटस रिपोर्ट की समीक्षा की तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि सीएम मॉनिट, मुख्यमंत्री आवास से प्राप्त शिकायतों का निराकरण, सीएम हेल्पलाइन शिकायतों का निराकरण समय पर किया जाये। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री पीएस चैहान, संयुक्त कलेक्टर श्री शैलेन्द्र सिंह, एसडीएम टीकमगढ़ श्री लोकेन्द्र सिंह सरल, एसडीएम बल्देवगढ़ श्रीमती भारती देवी मिश्रा, एसडीएम जतारा श्री संजय कुमार दुबे, डिप्टी कलेक्टर श्री एसके तोमर, सीएमएचओ डॉ. शोभाराम रोशन, जिला परियोजना अधिकारी सांख्यिकी विभाग श्री रामबाबू गुप्ता, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री ऊदल सिंह ठाकुर, पीओ डूडा सुश्री शिवी उपाध्याय, जिला प्रबंधक लोकसेवा श्री अमन गोयल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।