माखन नगर : आज माखन नगर में मध्य प्रदेश शासन, तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विभाग के अंतर्गत 06 ट्रेड आई. टी. आई.60 सीटर बालक छात्रावास, 01 नग एफ आकार आवास गृह, 02 नग एच एवं 04 नग आई टाइप क्वाटर का निर्माण जिसकी लागत 1000.43 लाख रु. का भूमि पूजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय सांसद राव उदय प्रताप सिंह रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय विधायक ठाकुर विजय पाल सिंह द्वारा की गई ।
उक्त कार्यक्रम में ओम उपाध्याय, सुरेश अग्रवाल, श्रीमति रीना आकाश तिवारी, रघुवीर साहू, सरदार यादव, उमेश यादव जिला पंचायत सदस्य, आकाश तिवारी, सत्यनाराण परासर, फूल चांद यादव, बलराम यादव, मनीष चतुर्वेदी माखन नगर मंडल अध्यक्ष, विपिन यादव आरी मंडल अध्यक्ष, संजय अग्रवाल, श्री दीपक वर्मा लायंस क्लब अध्यक्ष, निर्मल मालवीय, गोपाल ठाकुर, प्रमोद कीर, प्रेम कपूर, हाजी हुसैन, महेश साहू, रामसिंह पूर्व सरपंच, राजेश शुक्ला, श्रीमति नीतू चौबे प्राचार्य माखनलाल चतुर्वेदी कॉलेज, श्रीमति रामसखी जीवन यादव पार्षद, श्रीमति लक्ष्मी मुकेश पार्षद, श्रीमति सविता सुरेश यादव पार्षद समस्त पार्षद, समस्त आधिकारी गण, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ट जन, समस्त मोर्चो के अध्यक्ष, कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Services And Contact
Latest News
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722