इटारसी : क्रिसमस पर्व पर हर्षोल्लास की उमंग चर्च के अलावा अन्य स्थानों पर भी दिखाई दी। इसी क्रम में 30 से 40 क्रिश्चियन सदस्यों का एक दल 12 बंगला स्थित श्रीवास परिवार के घर पहुंचा। बच्चों ने जहां सैंटा क्लॉज की यूनिफॉर्म में नृत्य प्रस्तुत कर लोगों को रिझाया वही क्रिश्चियन सदस्यों ने ढोल, ताशा, जंजीरा पर नृत्य किया। इनके पर्व की खुशियों में हिंदू परिवार के सदस्यों ने नृत्य कर चार चांद लगा दिए। इस अवसर पर क्रिश्चियन परिवार के आश्विन करनेलिश, स्तिवेन जॉर्ज, जिलवर्ड फ्राक्लीन, लार्डशन क्रिक, पप्पू, बाबा तथा श्रीवास परिवार के सदस्य लक्ष्मी श्रीवास, कामिनी सराठे, सुप्रिया, गुंजन निखिल, घनश्याम, लक्ष्मी बिजोरिया, परी पीहू, जानवी, मानवी, सानवी, अनामी, आदर्श, अथर्व, मोंटी आदि मौजूद रहे।