इटारसी : दिनाँक 15/01/2023 को सेवा एक पहल ग्रुप द्वारा नागपुर के डॉक्टरों द्वारा दिनाँक 15/01/2023 को सेवा एक पहल ग्रुप द्वारा नागपुर के शालिनीताई मेघे हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर के डॉक्टरों की विशेष के टीम द्वारा राठी हॉस्पिटल इटारसी में मेडिकल कैंप के दौरान मरीज़ों को बीमारियों को गंभीरता पाए जाने पर उनके इलाज हेतु पुनः दिनांक 16/01/2023 ग्रुप के सदस्यों द्वारा पुनः व्यवस्था बनाकर हॉस्पिटल के मैनेजमेंट से संपर्क व्यवस्था स्थापित कर मरीजों के आवागमन, व खानपान व हॉस्पिटल में जांच ईलाज की जाकारी लेते रहे । जिसमे बस द्वारा 54, ट्रेन द्वारा 15 मरीजों को सुविधा कराकर भेजा गया था । आज 21 -01-2023 को स्वस्थ होकर अपना ईलाज कराकर वापस इटारसी आने पर सेवा एक पहल चैरिटेबल एसोसिएशन ग्रुप द्वारा सभी का स्वागत किया गया एवं सभी को अपने-अपने घर पहुंचाया गया ।
जो लोग गए थे नागपुर इलाज कराने गए थे उनमें से 20 लोगों को ठीक करके भेजा गया उनके नाम निम्न हैं : –
1/मंगलदास मेहरा
2 /रामबिलास सौर
3 /कल्लूसिंह सौर
4 /तुलसीराम चोरे
5 /सुधा साहू
6/नागेन्द्र साहू
7/रिचा मालवीय
8/हरिसिंह मालवीय
9/रामसिंग तारे
10/गुल्लू बाई मालवी
11/अभिषेक मालवी
12/संजना कहार
13/रामकुमार रैकवार
14/कन्हया कहार
15/अजय कहार
16/रूपेश चोरे
17/तिलक राय
18/नवनीत उमरिया
19/इंद्रा उमरिया
20/भगवती चोरे