प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम / ग्राम उंदराखेड़ी के रोड किनारे बने घर के बाजू में सांप देखने से घर के लोग घबरा गए। उन्होंने सर्पमित्र उदय सराठे को सूचना दी। सर्पमित्र उदय सराठे एवं उनके साथीगण अभिषेक चौरे, अभिजीत चौरे वहां पहुंचे एवं पहुंचकर सांप को सुरक्षित पकड़ा। सर्प मित्रों ने बताया कि यह साँप भारत की चार जहरीली प्रजातियों में से एक है जिसे रसेल वाइपर बोलते हैं। ये सांप बहुत जहरीला होता है इनके काटने पर तुरंत नजदीकी अस्पताल में जाएं।