नर्मदा पुरम से प्रवीण गौर की खास रिपोर्ट
पर्यावरण संरक्षण हेतु जन अभियान परिषद द्वारा गांवों में तैयार करेंगी “ग्राम प्रस्फुटन नर्सरी”
मकर संक्रांति के पवन अवसर पर ग्राम प्रस्फुटन समिति नानपा मे संत जी की कुटिया मे नर्मदा मैया की पूजन व दीप प्रज्वलित किया साथ ही वीणा-पाणि वृन्द समूह द्वारा सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ एवं भजनों की प्रस्तुति कर कार्यक्रम को प्रारम्भ किया गया,, तत्पचात
मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद अंतर्गत चयनित नवांकुर संस्था वीणा-पाणि संगीत एव्म सामाजिक संस्था तत्वावधान में मिसरोद सेक्टर स्थित समस्त गर्व प्रस्फुटन समितियों के माध्यम से अपने अपने ग्रामो जल संरक्षण, नशा मुक्त भारत अभियान के साथ-साथ ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों के पर्यावरण को बचाने तथा संरक्षण हेतु कार्य किये जाते हैं, इन कामों के अतिरिक्त समस्त ग्रामों में नर्सरी निर्माण का निर्णय लिया गया। इन नर्सरियों का नाम ग्राम प्रस्फुटन नर्सरी रखा जाएगा। नर्सरी विशेषज्ञ एवं बांसापुर् रोपडी बुधनी के समन्वयक आशीष खापरे द्वारा समस्त प्रस्फुटन समितियों एवं बी.यस.डब्लू. व एम.यस.डब्लू छात्र छात्राओं को को नर्सरी बनाने का विशेष प्रशिक्षण भी दिया गया, उन्होंने वैज्ञानिक तरिके से बीजारोपण एवं पौधों जो रोपित करने कि जानकारी दी, आशीष जी ने कई प्राकर के बीजो व औषधि पौधों ग्रामों प्रस्फुटन समितियों को देने की बात भी कहीं। जन अभियान परिषद के संभाग समन्वयक श्री कौशलेश तिवारी कहा की हमेश ही हर सम्भव सहयोग कि बात भी कहीं। जिला समन्वयक राजेश सिसोदिया ने बताया कि यह अनोखी पहल की शुरुआत नानपा ग्राम से हो रही है, और आगे अन्य विकासखंडों मे भी इसी प्राकर कि नर्सरी बनाई जावेगी व प्रशिक्षण भी दिया जावेगा।
वीणा-पाणि संगीत एवं सामाजिक संस्था अध्यक्ष आनंद नामदेव ने बताया की ग्राम प्रस्फुटन नर्सरी में औषधीय पौधों गिलोय, आम, करंज, नीम, बेलपत्र, महुआ, हर्रा, बहेड़ा, मीठी नीम आदि के पौधों का रोपण किया गया है। प्रत्येक नर्सरी में 1500 पौधे लगाए गए हैं, इस तरह से लगभग 10000 पौधों को जून जुलाई तक तैयार किया जावेगा, जब पौधे तैयार हो जाएंगे तब भव्य पौधरोपण किया जावेगा।
वीणा-पाणि संगीत परिवार से अदित्य परसाई, रित्विक राजपूत, योगेंद्र दिवोलिया, सक्षम पाठक ने भजनों की प्रस्तुतियां दी। इस दौरान रामपुर गुर्रा से संजय सराठे, ग्राम बिसारोडा नरेन्द्र पटेल, रमन मीना, साहिल, नानपा से ओम प्रकाश गौर, ग्राम गुनौरा से संतोष गौर, विधायक प्रतिनिधि तेजराम गौर, मेन्टर राजेश गौर ने अपने विचार रखे। ग्रामों की प्रस्फुटन समितियों में ग्राम मिसरोद से मनोज गौर, मुकेश गौर, श्रीमती मीना गौर, रोज़डा से टीकाराम गौर, अभिलाषा ग्राम सैल से प्रवीण गौर, शीतल गौर, श्रीमति मीना, प्रस्फुटन समिति के सभी सदस्य व बड़ी संख्या मे ग्राम की माता बहनो के साथ वरिष्ठ जनों की गरिमामय उपस्थिति मे यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ इस कार्यक्रम का संचालन मेन्टर व सह सेक्टर प्रभारी राजेश गौर द्वारा व आभार ओम प्रकाश गौर द्वारा व्यक्त किया गया।