प्रदीप गुप्ता /नर्मदापुरम /आज दिनांक 17/1/2023 दिन मंगलवार को परिवहन आयुक्त एवं कलेक्टर के आदेशानुसार सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंर्तगत आर टी ओ अधिकारी श्रीमती निशा चौहान द्वारा शहर के विभिन्न मार्गो पर चेकिंग की गई। जिसमें एक डंपर ट्रक MP 05 ग 6593 जिसका ₹1.55 लाख टैक्स बाकी था एवं एक बिना फिटनेस पिकअप वाहन को जप्त तथा अन्य 28 वाहनों को चेक किया गया। जांच टीम में बाबू विजय श्रीवास्तव, मुदगल शर्मा, गोलू पटेल तथा अन्य शामिल रहे।