प्रदीप गुप्ता /नर्मदापुरम/ आज मंगलवार दिनांक 17-01-2023 को नगर पालिका परिषद द्वारा वार्ड क्र. 33 में आनन्द उत्सव के तहत् स्व. सहायता समूह की महिलाओं के साथ भजन, संगीत का आयोजन किया गया। जिसमें महिला स्व.-सहायता समूह के साथ डे-एनयूएलएम शाखा से सिटी मिशन मैनेजर श्रीमति दिव्या मिश्रा एवं श्रीमति पायल चौधरी सामुदायिक संगठक में उपस्थित रही ।